गर्म प्रेस से जलाया, मांस नोचा...पत्नी के चरित्र पर शक के चलते पति ने पार की क्रूरता की सारी हदें
punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 11:50 AM (IST)
नेशनल डेस्क. खडूर साहिब के गांव संघा के एक पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए क्रूरता की सभी हदें पार कर दीं। उसने अपनी पत्नी को तीन दिन तक घर में बंधक बना कर रखा और उस पर बर्बरता की।
इन तीन दिनों के दौरान उसने पत्नी को कई जगह गर्म प्रेस से जलाया, उसकी टांगों का मांस नुकीली वस्तु से नोच डाला और सिर पर गंडासी से हमला किया, जब पत्नी की हालत गंभीर हो गई तो पति ने उसके मायके वालों को फोन किया और बताया कि वह सड़क हादसे में घायल हो गई है। उसने मायके वालों से तीस हजार रुपये मांगे ताकि पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया जा सके।
जब पीड़िता के पिता और रिश्तेदार ससुराल पहुंचे, तो उन्हें अपनी बेटी पर हुए अत्याचार की पूरी जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत उसे तरनतारन के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। अब इस मामले को सखी वन स्टॉप केंद्र में भेजा गया है, जो घरेलू और सामाजिक हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता करता है।