दुबई: गलती से भारतवंशी के अकाउंट में आए 1.28 करोड़, जाना पड़ा जेल...जानिए क्या है मामला
punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 11:40 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में अक्तूबर, 2021 में चिकित्सा कारोबारी कंपनी द्वारा गलती से खाते में हस्तांतरित 5.70 लाख दिरहम (लगभग 1.28 करोड़ रुपए) लौटाने से इंकार करने पर एक भारतीय को एक महीने के लिए जेल भेज दिया गया है। व्यक्ति की पहचान जाहिर नहीं की गई है।
अदालत ने उसे जुर्माने में उतनी ही राशि का भुगतान करने और सजा पूरी होने पर उसे निर्वासित करने का आदेश दिया। चिकित्सा कारोबारी कंपनी के अधिकारी ने न्यायाधीश को बताया कि वह अपने एक कारोबारी ग्राहक को 5.70 लाख दिरहम भेज रहा था पर गलती से राशि आरोपी व्यक्ति के खाते में चली गई।