बिजनेसमैन दिलीप पोपले ने बेटी की शादी के लिए बुक कर लिया पूरा विमान, हवा में हुई शादी, 300 मेहमान हुए शामिल

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 10:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एक पिता ने अपनी बेटी की शादी को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए अनोखे ढंग से शादी की। जिसे देख हर कोई हैरान है। दरअसल, बिजनेसमैन दिलीप पोपले ने अपनी बेटी की शादी आसमान में की।

PunjabKesari

उड़ते विमान में इस शादी को 300 मेहमानों के साथ हवा में आयोजित की गई जो केवल दुबई ही नही सभी जगह चर्चा का विषय बन गई है।

PunjabKesari

बता दें कि दुबई में होने वाली बिग फैट इंंडियन वेडिंग हमेशा ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रही है। ऐसे में संयुक्त अरब अमीरात और भारत में ज्वलैरी बिजनेसमैन दिलीप पोपले ने शनिवार को अपनी बेटी की शादी का अनोखा जश्न मनाया।

PunjabKesari

शादी की सभी रस्में मोडिफाई किए गए एक स्पेशल बोइंग 747 विमान में हुईं।  

PunjabKesari

इस विमान ने दुबई से ओमान के लिए 3 घंटे की उड़ान भरी। जिसके दौरान आकाश में भारतीय परंपरा के अनुसार सभी शादी के समारोह हुए।  तीन घंटे की इस खास उड़ान के दौरान 'इन द स्काई सेरेमनी' हुई। वहीं अब इस शादी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में एंट्री के तौर पर भेजा जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News