शराब में धुत दूल्हा चला था शादी करवाने, दुल्हन ने मंडप में लिया ये फैसला, पिता ने कहा तुम सही हो
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 06:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक शादी उस वक्त रुक गई जब दूल्हा नशे की हालत में मंडप में पहुंच गया। यह मामला बहजोई थाना क्षेत्र के मुल्हेटा गांव का है। यहां के खेसारी लाल की 19 साल की बेटी शशि की शादी अमरोहा जिले के टिगरिया नागिर शाह गांव निवासी अमित राणा से तय हुई थी। अमित 108 एम्बुलेंस सेवा में काम करता है। शनिवार रात करीब 9 बजे बारात धूमधाम से बैंड-बाजे के साथ पहुंची। दूल्हा बग्घी पर सवार था और बारातियों में खुशी का माहौल था।
लेकिन जब दूल्हा मंडप में पहुंचा तो उसके कदम लड़खड़ा रहे थे और वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। उसे नशे में देखकर दुल्हन शशि घबरा गई और उसने साफ-साफ शादी से मना कर दिया। शशि ने कहा, “जो इंसान अपनी शादी के दिन भी होश में नहीं रह सकता, वो आगे जिंदगी में क्या साथ निभाएगा?”
दूल्हे ने सफाई दी कि दोस्तों ने उसकी कोल्ड ड्रिंक में शराब मिला दी थी और उसे पता नहीं चला। लेकिन दुल्हन और उसके परिवार ने यह बात नहीं मानी। उनका कहना था कि सिर्फ दूल्हा ही नहीं, पूरी बारात नशे में थी।
शादी की तैयारियों में दुल्हन पक्ष ने करीब 7 लाख रुपये खर्च किए थे, इसलिए उन्होंने यह रकम दूल्हे वालों से मांगी। पहले उन्होंने इनकार किया, लेकिन जब मामला थाने पहुंचा तो बातचीत के बाद दूल्हे पक्ष ने पैसे देने पर सहमति दी।
मंडप में पहले तो काफी हंगामा हुआ, लेकिन बाद में पंचायत बैठी और फिर पुलिस स्टेशन जाकर मामला शांतिपूर्वक सुलझा लिया गया। दुल्हन के पिता खेसारी लाल ने कहा, “बेटी ने बिल्कुल सही फैसला लिया। नशे में धुत इंसान से शादी नहीं की जा सकती। हम उसकी इज्जत और फैसले का सम्मान करते हैं।”