भाई दूज के दिन डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 06:44 PM (IST)

नई दिल्ली: भाई दूज के अवसर पर शनिवार को दिल्ली में महिलाओं को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में नि:शुल्क यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। डीटीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार की सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक डीटीसी की वातानुकूलित और सामान्य बसों में महिलाओं को बिना टिकट यात्रा की अनुमति होगी।

डीटीसी हर साल भाई दूज पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करता रहा है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भाई दूज पर यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की मदद के लिए पर्याप्त संख्या में यातायात निरीक्षण कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। इससे पहले रक्षाबंधन के मौके पर भी डीटीसी ने महिलाओं को बिना टिकट बसों में यात्रा करने की सुविधा दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News