डीएसपी की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- लड़कियों से करते है वीडियो कॉल, दूसरी शादी करना चाहते
punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 07:20 PM (IST)
नेशनल डेस्क : झारखंड के रामगढ़ से डीएसपी का पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रामगढ़ के डीएसपी किशोर कुमार और उनकी पत्नी ने काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। करीब 5 साल से दोनों एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैे और एक दूसरे पर केस दर्ज करवा चुके हैं।
बताया जा रहा है कि अब फिर दोनों में हाथापाई का मामला सामने आया है। डीएसपी किशोर कुमार रजक ने वीडियो शेयर कर कहा है कि बेटे को कपड़े पहनाने के दौरान पत्नी अचानक हिंसक हो गई और उनके दाहिने हाथ को खरोंच दिया। इसके बाद वह आवास से निकलकर चली गई, इस बीच, पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि डीएसपी ने उसके साथ मारपीट की है, जिसकी वजह से काफी चोटें आई है और वह इस समय अस्पताल में भर्ती हैं।
वहीं, डीएसपी किशोर कुमार रजक ने आरोप लगाते हुए कहा, ''मैं पिछले 5 साल से पत्नी का शिकार हो रहा हूं, मुझे जानबूझ कर शादी के जाल में फंसाया गया हैं। फिर मुझसे रुपए वसूलने के लिए पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने बड़ी राजनीतिक साजिश रची, जिसकी वजह से लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रहा हूं।'' रजक ने कहा कि उनकी पत्नी शादी से पहले लखनऊ, इलाहाबाद वह अन्य शहरों में कई अधिकारियों को गंभीर आरोप में फंसाकर ब्लैकमेल कर चुकी है।