नशेड़ी युवक-युवतियों की शर्मनाक हरकत! सुबह के समय ही फूंक दिया रावण का पुतला, शाम का आयोजन संकट में...

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 06:15 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: राजधानी भोपाल में विजयादशमी के दिन उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह-सुबह ही 51 फीट ऊंचा रावण का पुतला धू-धू कर जल उठा। सुबह करीब 6 बजे मार्निंग वॉक पर निकले लोग धुएं का गुबार देखकर सन्न रह गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक एसयूवी से आए दो युवक और एक युवती ने नर्मदापुरम रोड स्थित आशिमा मॉल के पीछे अटल दशहरा मैदान में लगे पुतले को आग के हवाले कर दिया और वहां से फरार हो गए। कुछ ही मिनटों में विशाल पुतला राख में बदल गया।

घटना की सूचना मिलते ही मिसरोद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में आरोपित युवक-युवती पुतले में आग लगाते नजर आए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

हालांकि इस घटना से लोग हैरान और नाराज हैं, लेकिन दशहरा उत्सव समिति ने आश्वस्त किया है कि शाम का पारंपरिक रावण दहन कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा। आनन-फानन में एक नए पुतले की व्यवस्था कर ली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News