जहां चल रहा है कावेरी जल विवाद, वहीं बना सूखे के हालात

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 09:24 PM (IST)

मांड्या: कर्नाटक के कावेरी बेसिन में मानसून की बारिश रहने से सूखे के हालात बन गए हैं और किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। कावेरी नदी के उद्गम स्थल कोडागु जिले में किसान सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं और केरल के वेनाड जिले में भी कम बारिश होने की वजह से इस साल किसानों की स्थिति दयनीय बनी हुई है।

चार जलाशयों के साथ कावेरी बेसिन बनाने वाले कर्नाटक के मांड्या, मैसुरु और हसन जिलों में गुस्साए किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सरकार ने राज्य विधानसभा से प्रस्ताव पारित करवाकर कृष्णा राजा सागर, हारांगी, हेमावाथी और काबिनी के जलाशयों में जल स्तर की कमी को देखते हुए जलाशय के आसपास के शहर और गांवों को छोड़कर बेंगलुरु में 29.68 टीएमसी फुट ही पानी सिर्फ पीने के इस्तेमाल की इजाजत दी है।

अधिकारियों ने कर्नाटक बेसिन से कृषि के प्रयोग के लिए पानी देना बंद कर दिया है। ग्रामीणों को डर है कि अगर तुरंत बारिश नहीं हुई तो रागी, मक्का, धान, आलू और ज्वार की 3.64 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसलें बर्बाद हो जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News