दिल्ली मेट्रो में चलती ट्रेन से सोने के बिस्किट चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 11:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान एक यात्री के बैग से सोने के बिस्किट चोरी हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी के सोने की बिक्री से जुड़े 3 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

क्या है मामला?

11 जुलाई को अमित सांत्रा नामक यात्री ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह बहादुरगढ़ से शादिपुर मेट्रो स्टेशन तक यात्रा कर रहे थे, तभी उनके बैग से 141 ग्राम से ज्यादा वजन के सोने के बिस्किट चोरी हो गए। इस शिकायत के आधार पर राजा गार्डन मेट्रो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

पुलिस ने मेट्रो स्टेशन और कोचों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी निगरानी की मदद से 23 जुलाई को डाबड़ी निवासी सोनू चंद (29) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सोनू ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने चोरी का सोना बेच दिया है।

क्या बरामद हुआ?

सोनू के घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस को 3 लाख रुपये नकद मिले, जो चोरी के सोने की बिक्री से संबंधित बताए जा रहे हैं।

अन्य आरोपियों की जानकारी

सोनू ने पूछताछ में अपने दो साथियों के नाम बताए – जय प्रकाश तिवारी (31), जो एक निजी वित्तीय कंपनी में काम करता है, और सुमित शिंदे (21), जो करोल बाग में एक सोने की रिफाइनरी चलाता है। पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है, जबकि तिवारी को कानूनी प्रक्रिया के तहत चेतावनी देकर छोड़ा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News