1 अगस्त से बदल रहे हैं पैसे से जुड़े ये नियम, जानें आपकी जेब पर पड़ेगा इसका कितना असर?

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 03:43 AM (IST)

नेशनल डेस्कः 1 अगस्त से 6 ऐसे फाइनेंशियल बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका असर आम आदमी पर पड़ने वाला है। इस दौरान UPI के नियमों में बदलाव होने से लेकर ईंधन और रसोई गैस तक की कीमतों में बदलाव होने की उम्मीद है। आइए देखते हैं कि अगले महीने से क्या कुछ बदलने जा रहा है। 

UPI नियमों में बड़ा बदलाव – लिमिट लगेगी बैलेंस चेक और ऑटोपे पर

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने 1 अगस्त 2025 से UPI एप्लिकेशन के कुछ फ़ंक्शन पर सख्त लिमिट लगाने का फैसला किया है ताकि नेटवर्क पर दबाव कम हो और सिस्टम अधिक स्थिर हो।

नए नियमों का सार:

  • बैलेंस चेक लिमिट: यूजर अब एक दिन में 50 बार से ज्यादा अकाउंट बैलेंस नहीं देख पाएंगे।

  • लिंक्ड अकाउंट व्यू: एक UPI ऐप में 25 बार से ज्यादा अकाउंट लिस्ट नहीं देख पाएंगे।

  • ऑटो-पे टाइम स्लॉट: ऑटो पेमेंट केवल तीन तय स्लॉट्स में ही प्रोसेस होंगे —

    • सुबह 10 बजे से पहले

    • दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच

    • रात 9:30 बजे के बाद

  • ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक: एक ट्रांजेक्शन की स्थिति 2 घंटे में सिर्फ 3 बार चेक की जा सकती है और हर चेक के बीच कम से कम 90 सेकंड का अंतर ज़रूरी है।

यह बदलाव उन लोगों पर ज्यादा असर डालेंगे जो बार-बार बैलेंस चेक करते हैं या कई बार लिंक्ड बैंक डिटेल्स देखते हैं।

2. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, नई कीमतें आज से लागू

1 अगस्त 2025 से देश में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपए की कटौती की गई है। अब दिल्ली में यह सिलेंडर 1,665 रुपए से घटकर 1,631.50 रुपए का हो गया है। यह लगातार पांचवां महीना है जब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए हैं। इससे पहले जुलाई में 58.50 रुपए, जून में 24 रुपए, मई में 14.50 रुपए और अप्रैल में 41 रुपए की कटौती की गई थी।

3. CNG और PNG गैस की कीमतें बढ़ सकती हैं

  • अप्रैल 2025 के बाद से इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

  • लेकिन गैस कंपनियाँ 1 अगस्त से CNG (Compressed Natural Gas) और PNG (Piped Natural Gas) की कीमतें बढ़ा सकती हैं।

 अगर ऐसा होता है, तो ऑटो, टैक्सी और घरेलू गैस कनेक्शन की लागत बढ़ेगी, जिससे आम आदमी की जेब पर असर होगा।

4. हवाई सफर महंगा होने की संभावना

  • हवाई जहाजों में इस्तेमाल होने वाला एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) हर महीने रिवाइज किया जाता है।

  • 1 अगस्त से ATF की दरों में इज़ाफा होने की संभावना जताई जा रही है।

यदि ईंधन महंगा होता है, तो एयरलाइंस इसका बोझ यात्रियों पर डाल सकती हैं — यानी एयर टिकट्स महंगे हो सकते हैं।

सुझाव: अगस्त में हवाई यात्रा करनी हो तो पहले से बुकिंग करा लें।

5. SBI क्रेडिट कार्ड पर फ्री हवाई बीमा बंद

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने घोषणा की है कि वह 11 अगस्त 2025 से अपने कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद कर देगा।

कौन से कार्ड होंगे प्रभावित?

  • SBI के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, जो निम्न बैंकों के साथ मिलकर जारी किए गए हैं:

    • यूको बैंक

    • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

    • करूर वैश्य बैंक

    • इलाहाबाद बैंक

इन कार्ड्स पर मिलने वाला ₹50 लाख से ₹1 करोड़ तक का बीमा कवर अब नहीं मिलेगा।

6. FASTag और बैंकिंग नियमों में बदलाव

  • FASTag यूजर्स के लिए नया वार्षिक पास और टोल भुगतान प्रणाली लाने की तैयारी चल रही है, जो फिलहाल कुछ शहरों में पायलट आधार पर शुरू हुई है।

  • PNB जैसे बैंकों ने KYC नियम सख्त किए हैं, जिससे ग्राहकों को समय पर पहचान अपडेट करनी होगी, वरना सेवाएं बाधित हो सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News