गोवा में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना होगा प्रतिबंधित: पार्रिकर

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 11:11 AM (IST)

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि राज्य सरकार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने को प्रतिबंधित करेगी ताकि लोगों द्वारा उपद्रव मचाने पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि अगले महीने आबकारी अधिनियम में जरूरी संशोधन किए जाएंगे।

पार्रिकर ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमें सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर पाबंदी लगाने की अधिसूचना जारी करने की जरूरत है। अधिसूचना अक्तूबर तक जारी कर दी जाएगी और आबकारी कानून में संशोधन किया जाएगा।’’ गोवा में समुद्री तटों सहित कुछ चुनिंदा स्थानों पर शराब पीने पर रोक का ऐलान पहले ही किया जा चुका है।              


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News