Dream 11 ने बदल दी मजदूर की जिंदगी! 49 रूपए लगाकर बना करोड़पति, जानें किस मैच पर बनाई थी टीम
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 05:12 PM (IST)
नेशनल डेस्क : सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया के रहने वाले चंद्रभूषण नामक एक मजदूर ने ड्रीम 11 एप पर केवल 49 रुपये लगाकर एक करोड़ रुपये जीतने की खुशी पाई है। चंद्रभूषण, जो अपने पिता के साथ मुंबई में मजदूरी करता था, ने अपने जीवन में ऐसा बड़ा बदलाव आते देखा।
बीते दिनों चंद्रभूषण ने ड्रीम 11 पर एक मैच में 49 रुपये लगाए थे। जब उसने फोन पर खबर सुनी कि उसकी टीम पहले नंबर पर चल रही है, तो वह बहुत खुश हो गया। वह तुरंत मुंबई से फ्लाइट लेकर घर सीतामढ़ी लौट आया। चंद्रभूषण ने कहा कि अब वह बाहर मजदूरी करने नहीं जाएगा और इसी पैसे से अपना खुद का व्यवसाय शुरू करेगा।
चंद्रभूषण ने बताया कि उसने ड्रीम 11 पर केवल दो टीमें बनाई थीं। उसकी टीम ने न सिर्फ पहले स्थान पर जीत हासिल की, बल्कि कुछ ही घंटों में उसे करोड़पति बना दिया। इस साल से वह ड्रीम 11 खेल रहा था और अब तक 35-40 मैच खेल चुका है। क्रिकेट की ज्यादा जानकारी न होने के बावजूद, वह दोस्तों के साथ मिलकर खेलता था।