भारत ने किया जमीन से हवा में मार करने वाली ''क्विक रिएक्शन मिसाइल'' का सफल परीक्षण

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 04:22 PM (IST)

बालासोर: भारत ने मंगलवार को जहां पुलवामा हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान पर एयर हमला किया तो वहीं दूसरी ओर ओडिशा में  रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ)  ने दो एयर मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है।  यह मिसाइले  (डीआरडीओ सेना की शक्तियों को बढ़ाने के लिए विकसित की गई है। 

हवा में तेज गति से मार करने में सक्षम
जानकारी के मुताबिक यह  क्विक रिएक्शन मिसाइल जमीन से हवा में तेज गति से मार करने में सक्षम है। सेना के बेड़े में इसके शामिल होने के बाद भारत की वायु सुरक्षा में और भी मजबूती हो जाएगी। बताया जा रहा है कि यह मिसाइल जमीन से ही किसी भी संदिग्ध एअरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर, एंटी-शिप मिसाइल, यूएवी, बैलेस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और कॉम्बैट जेट को हवा में ही ध्वस्त करने में सक्षम है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News