अमेरिका में खालिस्तानियों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- हम भारत के साथ काम कर रहे हैं

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 01:06 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क -  भारतीय प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अपनी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को अमेरिका पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा थी। दोनों नेताओं ने व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की, जहां उन्होंने अन्य मुद्दों के अलावा व्यापार, टैरिफ और आव्रजन पर चर्चा की। बाद में प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जब ट्रंप से अमेरिका में खालिस्तानी अलगाववादियों द्वारा भारत के खिलाफ की जा रही गतिविधियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि भारत के बाइडन प्रशासन के साथ अच्छे संबंध थे... ऐसी बहुत सी चीजें हुईं, जो भारत और बाइडन प्रशासन के बीच बहुत अच्छी नहीं थीं।" 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर विचार करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "हम एक बहुत ही हिंसक व्यक्ति (तहव्वुर राणा) को तुरंत भारत वापस भेज रहे हैं। अभी बहुत कुछ आना बाकी है, क्योंकि हमारे पास बहुत सारे अनुरोध हैं।

ट्रम्प ने जोर देकर कहा, "इसलिए हम भारत के साथ मिलकर अपराधियों के खिलाफ काम करते हैं और हम इसे भारत के लिए अच्छा बनाना चाहते हैं।" पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा को अमेरिका में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का समर्थन करने का दोषी ठहराया गया था। वह मुंबई हमलों में कथित भूमिका के लिए भारत में वांछित है, जिसमें 174 से अधिक लोग मारे गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News