US Travel ban: ट्रंप का नया फरमान! 41 देशों के नागरिकों की अमेरिका में No Entry

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 12:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार के तहत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, और अब वह 41 देशों पर नया ट्रैवल बैन लगाने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप जल्द ही पाकिस्तान समेत 41 देशों पर वीजा प्रतिबंध लगाने के लिए आदेश जारी कर सकते हैं, जिसका प्रभाव सीधे तौर पर इन देशों के नागरिकों पर पड़ेगा।

पहली लिस्ट
नई ट्रैवल बैन सूची के अनुसार, ट्रंप ने पहले ही 10 देशों की सूची जारी की है, जिनमें अफगानिस्तान, ईरान, सीरिया, क्यूबा और उत्तर कोरिया जैसे देशों को शामिल किया गया है। इन देशों के नागरिकों का वीजा पूरी तरह से निलंबित कर दिया जाएगा।

दूसरी लिस्ट
इसके अलावा, एक अन्य सूची में पांच देशों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनमें इरीट्रिया, हैती, लाओस, म्यांमार और दक्षिण सूडान हैं। इन देशों के नागरिकों का वीजा आंशिक रूप से निलंबित किया जाएगा। इससे संबंधित वीजा श्रेणियों में छात्र वीजा, पर्यटक वीजा और अप्रवासी वीजा प्रभावित हो सकते हैं।

तीसरी लिस्ट
ट्रंप के प्रशासन ने तीसरी सूची में पाकिस्तान, भूटान और 24 अन्य देशों को शामिल किया है। इन देशों के नागरिकों का वीजा आंशिक रूप से निलंबित किया जाएगा, और यदि इन देशों की सरकारें 60 दिनों के भीतर वीजा प्रक्रिया में सुधार नहीं करतीं, तो वीजा पूरी तरह से निलंबित कर दिया जाएगा।

मंजूरी के बाद लागू होगा बैन
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन और विदेश मंत्री मार्को रुबियो इस नए ट्रैवल बैन की मंजूरी देंगे। इसके बाद यह आदेश अमेरिका में लागू हो सकता है। ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी 7 मुस्लिम देशों पर ट्रैवल बैन लगाया था, और अब उनका यह नया कदम दुनिया के कई देशों को प्रभावित कर सकता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News