Bitcoin Price: Bitcoin ने रातोंरात बनाया करोड़पति, 90 हजार का स्तर छूने को बेताब
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 08:09 AM (IST)
नेशनल डेस्क: अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से Bitcoin की क़ीमतों में तूफ़ानी तेज़ी देखी जा रही है। Bitcoin आज 12 प्रतिशत की तेज़ी आई है और यह 90 हजार रुपए प्रति Bitcoin का स्तर छूने को बेताब है। बिट क्वाइन इस समय 88640 डालर प्रति Bitcoin पर ट्रेड कर रहा है और कारोबारी सेशन में इसने 89623 का नया हाई बना दिया है। पिछले 52 हफ्ते में यह Bitcoin का उच्चतम स्तर है।
एक Bitcoin पिछले एक महीने में 28000 डॉलर महंगा हुआ है। यानि भारतीय रुपए के हिसाब से अब इसकी क़ीमत 75.63 लाख रुपए प्रति Bitcoin हो गई है। एक महीने में ही Bitcoin 23.63 लाख रुपए प्रति बिट क्वाइन महंगा हो गया है। 24 घंटे में ही Bitcoin की क़ीमत 11087 डालर प्रति Bitcoin बढ़ी है। आज के ट्रेडिंग सेशन में इसकी न्यूनतम क़ीमत 78,536 डालर प्रति Bitcoin थी और इसकी अधिकतम क़ीमत 89623 डालर प्रति Bitcoin रही। यानि एक बिट क्वाइन रातो रात करीब 9.35 लाख रुपए महंगा हो गया। ऐसे में जिसके पास 11 Bitcoin भी पड़े हैं इनकी कीमत रातोंरात एक करोड़ रुपए से ज़्यादा बढ़ गई।
इसके अलावा इस इमेज में विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी की USD के साथ वर्तमान कीमतें दिखाई गई हैं। यहां इनके बारे में एक संक्षिप्त विवरण है:
बिटकॉइन (BTC-USD): $88,644.87
डॉजकॉइन (DOGE-USD): $0.35856
टेदर (USDT-USD): $1.00129
एथेरियम (ETH-USD): $3,324.95
सोलाना (SOL-USD): $219.67
शीबा इनु (SHIB-USD): $0.00002714
टेदर/USDC (USDT-USDC): $1.0014 (सिर्फ लिमिट ट्रेडिंग)