नाइट क्लब में मशहूर सिंगर का कॉन्सर्ट, अचानक गिरी छत इन फेमस हस्तियों समेत 66 लोगों की मौत, देखें वीडियो
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 07:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: डोमिनिकन गणराज्य में नाइट क्लब में हुए हादसे का वीडियो सामने आया है। देश की राजधानी सैंटो डोमिंगो के मशहूर जेट सेट डिस्कोथेक में हादसा हुआ। मशहूर गायक रूबी पेरेज के कॉन्सर्ट के दौरान अचानक नाइट क्लब की छत ढह गई। हादसे में करीब 66 लोगों की मौत हो गई है और 150 से ज्यादा लोग घायल हैं। मृतकों में एक मशहूर गायक, मोंटे क्रिस्टी स्टेट की गवर्नर और बार मेजर लीग बेसबॉल पिचर ऑक्टेवियो डोटेल भी शामिल हैं।
मशहूर हस्तियों का नाम हादसे में शामिल
इस दर्दनाक घटना में मेजर लीग बेसबॉल के पिचर ऑक्टेवियो डोटेल, मोंटे क्रिस्टी स्टेट की गवर्नर और 7 बार के मेजर लीग बेसबॉल ऑल-स्टार नेल्सन क्रूज की बहन नेल्सी क्रूज भी शामिल हैं। दिल तोड़ने वाली बात यह है कि नेल्सी क्रूज ने खुद पहले हादसे की जानकारी डोमिनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर को दी, फोन करके बताया कि वह मलबे में दबी हुई हैं। बाद में अस्पताल में उनकी भी मौत हो गई।
🚨🇩🇴13 DEAD, 93 INJURED IN NIGHTCLUB ROOF COLLAPSE IN THE DOMINICAN REPUBLIC
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) April 8, 2025
This comes after the roof of the Jet Set nightclub in Santo Domingo, Dominican Republic, collapsed earlier this morning.
The national police confirmed the death toll and said search and rescue… pic.twitter.com/yAdkTqw8yX
रूबी पेरेज भी हुए घायल
इसी हादसे में प्रसिद्ध सिंगर रूबी पेरेज भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
After the roof of a popular Dominican Republic nightclub collapsed during merengue singer Rubby Pérez’s set, at least 44 are dead and 146 are injured, police shared. pic.twitter.com/dRfNwUZPNU
— E! News (@enews) April 9, 2025
पार्टी स्थल की जर्जर छत?
हादसे के बारे में अधिक जानकारी देते हुए इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज ने बताया कि हादसा नाइट क्लब की छत गिरने के कारण हुआ। हालांकि, छत गिरने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन 50 साल पुराना नाइट क्लब होने के कारण इसके जर्जर होने और संभावित लापरवाही का अंदाजा लगाया जा रहा है। डोमिनिकन राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर के प्रवक्ता होमेरो फिगेरोआ ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा पूरे देश के लिए एक बड़े दुख की घड़ी है, जिसमें कई मशहूर हस्तियों के अलावा आम लोग भी प्रभावित हुए हैं। अब इस दर्दनाक घटना के कारणों की जांच जारी है और सभी की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं।