हड़ताली डॉक्टरों ने ठुकराई ममता की अपील,कहा सीएम ने नहीं की ईमानदार पहल

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 10:04 PM (IST)

कोलकाता: कोलकाता में प्रदर्शनरत जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील को ठुकरा दी और कहा कि इस गतिरोध को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से कोई ईमानदार कदम नहीं उठाया गया। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनरत जूनियर डॉक्टरों से अपना प्रदर्शन खत्म करने और ड्यूटी पर लौटने की अपील की थी। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम पर लौटने की मुख्यमंत्री की अपील के बाद जूनियर डॉक्टरों के संयुक्त मंच के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमलोग ड्यूटी पर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से इसका (मौजूदा समस्या का) समाधान निकालने के लिए कोई ईमानदार पहल नहीं की गई है।'
PunjabKesari

प्रदर्शनरत जूनियर डॉक्टरों ने बनर्जी के उस दावे को भी खारिज किया कि उनके कुछ सहकर्मी उनसे मिलने के लिए राज्य सचिवालय गए थे। उन्होंने कहा, ‘संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने जो कुछ भी कहा है उसमें कोई सच्चाई नहीं है। कोई भी जूनियर डॉक्टर उनसे मिलने के लिए नहीं गया था। वह दावा कर रही हैं कि हमलोग समाधान निकालने और बातचीत के खिलाफ हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि वह नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज अस्पताल आएं और हमें सुनें तथा बीमार लोगों की सेवा के लिए जरूरी कदम उठाएं।
'PunjabKesari

इससे पहले बनर्जी ने राज्य सचिवालय में मीडिया को संबोधित करते हुए दावा किया था कि कुछ जूनियर डॉक्टर उनसे मिलने के लिए सचिवालय आए थे। हालांकि वह पत्रकारों से बातचीत बीच में छोड़ कर चली गई थीं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News