Cyber Fraud: मॉल में मूवी देखते समय डॉक्टर को 30 बार आया OTP, देखते ही देखते खाते से 6 लाख गायब

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 03:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क। रायपुर में एक डॉक्टर के बैंक खाते और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से 6 लाख रुपये की ठगी हो गई। साइबर अपराधियों ने डॉक्टर को एक नकली APK फाइल भेजी जिसे डाउनलोड करने के बाद उनके बैंक खाते से पैसे कटने लगे।डॉक्टर उस समय एक मॉल में मूवी देख रहे थे जब उनके मोबाइल पर 30 से ज्यादा बार ओटीपी आया और खाते से लाखों रुपये निकल गए।

कैसे हुआ साइबर फ्रॉड?

➤ घटना स्थान: सरस्वती नगर थाना क्षेत्र, रायपुर
➤ पीड़ित: डॉ. सतीश राजपूत (निजी अस्पताल में डॉक्टर)
➤ बैंक खाता: इंडसइंड बैंक, GE रोड ब्रांच

23 से 26 फरवरी के बीच डॉक्टर के मोबाइल पर एक लिंक आया जो इंडसइंड KYC APK फाइल थी। डॉक्टर ने इसे टच कर डाउनलोड कर लिया लेकिन उसे नहीं पता था कि यह एक फर्जी एप्लिकेशन थी जो उनके बैंक डिटेल्स चुरा सकती थी। 27 फरवरी को जब डॉक्टर मॉल में पिक्चर देखने गए उसी दौरान बैंक से लगातार 30 से ज्यादा ओटीपी उनके मोबाइल पर आए। कुछ ही मिनटों में उनके सेविंग अकाउंट और FD से पैसे निकाल लिए गए।

कितने पैसे निकाले गए?

✔ सेविंग अकाउंट से – ₹1,92,000
✔ फिक्स्ड डिपॉजिट से – ₹2,00,000 + ₹1,80,000 + ₹28,000
✔ कुल – ₹6,00,000 (6 लाख रुपये)

 

यह भी पढ़ें: कहीं लट्ठमार तो कहीं फूलों से खेली जाती है भारत में Holi, जानिए रंग और परंपराओं का संगम

 

डॉक्टर ने क्या किया?

डॉक्टर को शुरुआत में इस फ्रॉड का अंदाजा नहीं हुआ। जब उन्होंने बैंक स्टेटमेंट चेक किया और पैसे गायब पाए तब उन्हें शक हुआ। 1 मार्च को उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सरस्वती नगर पुलिस साइबर सेल के साथ मिलकर इस मामले की जांच कर रही है।

यह ठगी कैसे हुई?

➤ साइबर ठगों ने फर्जी KYC अपडेट के नाम पर डॉक्टर को एक APK फाइल भेजी।
➤ APK डाउनलोड करने के बाद हैकर्स को डॉक्टर के फोन और बैंक डिटेल्स तक एक्सेस मिल गया।
➤ उन्होंने डॉक्टर के मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजे और पैसे निकाल लिए।
➤ डॉक्टर ने ओटीपी किसी को नहीं बताया था लेकिन फर्जी ऐप ने हैकर्स को ओटीपी तक पहुंचने की अनुमति दे दी।

 

यह भी पढ़ें: तुरंत बच्चे पैदा करें, नवविवाहितों से मुख्यमंत्री ने की अपील

 

कैसे बचें साइबर फ्रॉड से?

➤ अनजान नंबर से आई किसी भी लिंक या APK फाइल को डाउनलोड न करें। 
➤ बैंक कभी भी किस अपडेट के लिए लिंक नहीं भेजता इसलिए ऐसे मैसेज से बचें।
➤ अगर मोबाइल पर संदिग्ध ओटीपी आ रहे हैं, तो तुरंत बैंक से संपर्क करें।
➤ अपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर और इंटरनेट बैंकिंग की सुरक्षा को मजबूत करें।
➤ साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत पुलिस और बैंक को सूचित करें।

वहीं डॉक्टर के साथ हुए इस साइबर फ्रॉड ने फिर से यह साबित कर दिया कि ऑनलाइन ठगी का खतरा कितना बड़ा है। केवल एक गलत APK फाइल डाउनलोड करने से उनका बैंक अकाउंट हैक हो गया और 6 लाख रुपये गायब हो गए। फिलहाल पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है लेकिन यह घटना सभी के लिए एक चेतावनी है कि ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News