क्या आप भी बार-बार ON/OFF करते हैं फ्रिज? तो हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 05:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आजकल हर घर में फ्रिज एक ज़रूरी उपकरण बन चुका है। कंपनियां हर साल ऐसे हाई-टेक रेफ्रिजरेटर लॉन्च कर रही हैं, जो सिर्फ ठंडक ही नहीं, स्मार्ट स्क्रीन और इनवर्टर टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं भी देते हैं। लेकिन कई बार लोग खुद की छोटी-छोटी आदतों से अपने महंगे फ्रिज को नुकसान पहुंचा देते हैं- जैसे कि बार-बार उसे बंद करना। विशेषज्ञों की मानें तो बार-बार फ्रिज ऑन और ऑफ करना उसकी कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकता है और लंबे समय में भारी नुकसान का कारण बन सकता है।

कंप्रेसर पर पड़ता है दबाव
फ्रिज को बार-बार बंद करने से सबसे ज्यादा असर उसके कंप्रेसर पर पड़ता है। यह फ्रिज का वह हिस्सा होता है जो ठंडक बनाए रखता है। लगातार ऑन-ऑफ करने से कंप्रेसर जल्दी कमजोर हो सकता है, जिससे उसकी लाइफ कम हो जाती है और फ्रिज खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।

कूलिंग प्रभावित, खाना जल्दी खराब
यदि फ्रिज को रोजाना या नियमित रूप से कुछ देर के लिए बंद किया जाए, तो इसकी वजह से अंदर की कूलिंग प्रभावित होती है। इसका सीधा असर खाने-पीने की चीजों पर पड़ता है, जो जल्दी खराब हो सकती हैं। इससे न सिर्फ बदबू आने लगती है, बल्कि खाने की बर्बादी भी बढ़ जाती है।

एनर्जी की खपत ज्यादा
फ्रिज को बंद करने के बाद जब आप दोबारा चालू करते हैं, तो उसे फिर से ठंडा होने में अधिक बिजली की खपत करनी पड़ती है। इसका असर सीधे बिजली के बिल पर पड़ता है।

ऑटो-कट टेक्नोलॉजी है काफी स्मार्ट
आजकल बाजार में जो रेफ्रिजरेटर आ रहे हैं, वे ऑटो-कट फीचर के साथ आते हैं। इसका मतलब यह है कि जब तापमान एक तय सीमा तक पहुंच जाता है, तो फ्रिज का कंप्रेसर स्वतः बंद हो जाता है और जरूरत पड़ने पर फिर से चालू होता है। इसलिए मैनुअल तरीके से फ्रिज बंद करने की कोई आवश्यकता नहीं होती।

इन बातों का रखें ध्यान
- फ्रिज को लंबे समय तक बंद न करें, जब तक कि यात्रा पर न जा रहे हों।

- दरवाजा बार-बार न खोलें और बंद करें, इससे भी ठंडक प्रभावित होती है।

- समय-समय पर फ्रिज की सफाई और सर्विसिंग कराएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News