बैंको की गुहार : कैश निकालने पर लगी पाबंदी न हटाए सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2016 - 12:00 PM (IST)

नई दिल्ली : बैंकों ने सरकार से गुहार लगाई है कि कैश निकालने पर लगी पाबंदी को 30 दिसंबर के बाद तब तक ना हटाया जाए जब तक बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में कैश ना आ जाए। नोटबंदी के बाद सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों के पैसे निकालने पर पाबंदी लगा रखी है। फिलहाल कोई शख्स एटीएम से प्रतिदिन 2500 रुपए और बैंक से हफ्ते में 24,000 रुपए निकाल सकता है। माना जा रहा है कि सरकार शुक्रवार को लगी हुई पाबंदी पर कोई फैसला ले सकती है। इसको लेकर बैंकों ने चिंता जाहिर की है। बैंकों का मानना है अगर पाबंदी को हटा लिया गया तो लोग ज्यादा मात्रा में पैसा निकालकर जमा कर लेंगे जिससे बैंकों के पास कैश की किल्लत ज्यादा हो सकती है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा कि लगी पाबंदी को तब ही हटाना चाहिए जब बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में कैश आ जाए। वित्त मंत्रालय की मानें तो 30 दिसंबर तक कुल 50 प्रतिशत नए नोट ही लोगों के बीच पहुंच पाएंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10 दिसंबर को बताया था कि उसके पास 12.44 करोड़ के बंद हुए नोट जमा हो चुके हैं। कुल 15 लाख करोड़ रुपए के 500-1000 के नोट बंद हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News