अनजान नंबरों से आने वाले फोन न उठाएं, दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव की लोगों से अपील

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 08:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोगों से “अज्ञात नंबरों” वाले मोबाइल फोन कॉल नहीं उठाने का आग्रह किया है। दूरसंचार मंत्री ने कहा कि मंत्रालय द्वारा किए गए उपायों से ‘स्पैम' (फर्जी) कॉल और साइबर धोखाधड़ी के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है।

फर्जी फोन कॉल और साइबर धोखाधड़ी से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “लोगों को कभी भी अनजान नंबरों से आई 'कॉल' को नहीं उठाना चाहिए। मैं प्रत्येक नागरिक से अनुरोध करता हूं कि वे केवल उन नंबरों (टेलीफोन/मोबाइल) से कॉल का जवाब दें जिन्हें वे पहचानते हैं।” वैष्णव ने कहा कि उनके मंत्रालय ने स्पैम कॉल और साइबर धोखाधड़ी को रोकने के लिए हाल ही में ‘संचार साथी' पोर्टल शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि 40 लाख से अधिक गलत सिम और 41,000 गलत ‘प्वाइंट ऑफ सेल' एजेंटों को काली सूची में डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) के इस्तेमाल से इन मामलों को कम करने में काफी मदद मिली है। मंत्री ने कहा कि लोगों को अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल का तभी जवाब देना चाहिए जब ऐसे कॉल करने वालों की ओर से कोई पहचान संदेश भेजा गया हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News