करूणानिधि के निधन के बाद क्या द्रमुक में उत्तराधिकार संषर्घ तेज होगा?

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्ली: द्रमुक कार्यकत्र्ताओं के साथ ही आम लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या पार्टी में उत्तराधिकार की लड़ाई फिर शुरू होगी या एम.के. स्टालिन पार्टी में अपना प्रभुत्व बनाए रखेंगे। एम. करुणानिधि ने अपने जीवनकाल में ही स्टालिन को अपना उत्तराधिकारी बना दिया था। करुणानिधि करीब पांच दशक तक द्रमुक प्रमुख रहे और उनके देहांत के बाद पार्टी कार्यकत्र्ताओं के मन में यह सवाल उठ रहा है। करुणानिधि के दो पुत्रों एम.के. अलागिरी और एम.के. स्टालिन के बीच कई वर्षों से संघर्ष चल रहा है। 

PunjabKesari

अलागिरी यू.पी.ए. सरकार में मंत्री भी रहे थे और उन्हें 2014 में पार्टी से निकाल दिया गया था। 
उत्तराधिकार संघर्ष के चरम पर रहने के दौरान अलागिरी ने एक बार सवाल किया था कि क्या द्रमुक एक मठ है जहां महंत अपना उत्तराधिकारी चुन सकते हैं। उनका इशारा अपने पिता की ओर था। अलागिरी पार्टी से निष्कासन के बाद राजनीतिक निर्वासन में मदुरै में रह रहे थे। लेकिन करुणानिधि जब चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती थे तो अलागिरी पूरे परिवार के साथ थे। द्रमुक के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी में फिर से उत्तराधिकार संघर्ष होने की कोई आशंका नहीं है। 

PunjabKesari

राजनीति से ही नहीं क्रिकेट से भी रहा करुणानिधि का नाता
करुणानिधि का क्रिकेट से भी गहरा नाता रहा। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खासा लगाव था और चेपक में वह कई बार मैच देखने के लिए भी गए थे।  करुणानिधि टीम इंडिया के दोनों विश्व विजेता कप्तान कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन थे। करुणानिधि के देहांत के बाद अपनी संवेदना जाहिर करते हुए बी.सी.सी.आई. के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने बताया कि बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि करुणानिधि का क्रिकेट से भी काफी लगाव था। वह चेन्नई सुपर किंग्स के फैन थे।

PunjabKesari

श्रीनिवासन ने बताया कि जब भी भारतीय टीम जीत हासिल करती तो वह उन्हें फोन कर बधाई देते थे और जब भी टीम इंडिया हार का सामना करती तो श्रीनिवासन को उनकी तरफ  से कोई भी फोन नहीं आता था। करुणानिधि की बेटी कनिमोझी ने भी एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें क्रिकेट से काफी लगाव है। उनके फेवरेट क्रिकेटर्स कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी हैं। कनिमोझी ने बताया था कि कई बार तो वह क्रिकेट मैच देखने के लिए अपनी कई अहम बैठकें तक कैंसिल कर देते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News