जयललिता की मौत के ‘रहस्य’ से पर्दा उठाने के लिए न्यायिक जांच की मांग

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2016 - 03:00 PM (IST)

चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कोषाध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता एमके स्टालिन ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। स्टालिन ने आज यहां एक बयान जारी करके मद्रास उच्च न्यायालय की अवकाशकालीन पीठ की उस ङ्क्षचता का जिक्र किया जिसमें उसने कहा था कि जयललिता की मौत के कारणों के बारे में पता लगाने के लिए क्या उनके पार्थिव शरीर को बाहर निकाला जाना चाहिए। स्टाालिन ने कहा कि मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को मामले की जांच करके सच्चाई को जनता के सामने लाना चाहिए। 

 विपक्ष के नेता ने कहा कि राज्य की जनता को यह जानने का पूरा हक है कि उन्हें किस तरह का उपचार दिया गया। केन्द्र तथा राज्य सरकार को जयललिता की मौत से जुड़ी मेडिकल रिपोर्टों को जारी करके जनता के संदेह को दूर करना चाहिए।  उन्होंने इस मामले में के3द्र सरकार की चुप्पी पर अदालत के प्रश्न की ओर इशारा करते हुए कहा कि जयललिता के पार्थिव शरीर को बाहर निकाले जाने के लिए अदालत को आदेश देने का एक भी मौका नहीं देते हुए राज्य सरकार को पूर्व मुख्यमंत्री की मौत के बारे में विस्तृत बयान जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि के3द्र सरकार की भी यह कर्तव्य है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री को दिए गए उपचार के बारे में बयान जारी करे क्योंकि नयी दिल्ली से एस के चिकित्सक भी उनके उपचार के लिए आए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News