VIP ट्रीटमेंट छोड़कर बच्चे के ईलाज के लिए लाईन में खड़ी हुई डीएम की पत्नी, Viral हुई तस्वीरें

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 02:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के नैनीताल में जिलाधिकारी की पत्नी ने सादगी की मिसाल पेश की है। अपने बेटे के ईलाज के लिए उन्होंने कोई बड़ा अस्पताल नहीं बल्कि सरकारी अस्पताल को चुना। यही नहीं उन्होंने आम लोगों की तरह ही अपनी पर्ची के लिए लाईन में खड़े होकर इंतजार किया। 
PunjabKesari

दरअसल जिलाधिकारी सविन बंसल की धर्मपत्नी सुरभि बंसल शुक्रवार को अपने बच्चे का उपचार करवाने के लिए अस्पताल पहुंची। इस दौरान उन्होंने यह पता भी नहीं लगने दिया कि वे कौन हैं। उन्होंने करीब आधा घंटा लाइन में खड़े रहकर पहले पर्ची कटवाई और फिर डॉक्टर से इलाज करवाया। 
PunjabKesari

सुरभि बंसल की पहचान तब उजागर हुई जब अस्पताल के बाहर जिलाधिकारी की गाड़ी उनको लेने पहुंची। पहले तो वहां मौजूद लोग कुछ समझ नहीं पाए बाद में पता चला कि बच्चे के साथ लाईन में खड़ी महिला कोई आम नहीं थी बल्कि जिलाधिकारी सविन बंसल की पत्नी है। कुछ ही देर में यह बात पूरे शहर में तेजी से फैली और उनकी सादगी की लोग खूब सराहना करने लगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News