Karnataka: डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से टकराई चील, बाल-बाल बचे कांग्रेस नेता

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 02:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार के हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एक हवाईअड्डे पर मंगलवार दोपहर को आपात स्थिति में उतारा गया। दरअसल, हेलीकॉप्टर को होसकोटे के पास एक चील ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद उसे आपात स्थिति में उतारा गया। कांग्रेस नेता कोलार जिले के मुलबगल में एक जनसभा में शामिल होने जा रहे थे।

शिवकुमार के करीबी सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने बेंगलुरु में जाक्कुर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी लेकिन हेलीकॉप्टर को होसकोटे के पास एक चील ने टक्कर मार दी थी। इस घटना के दौरान उनके कैमरामैन को मामूली चोटें आईं। वह एक चुनावी रैली के लिए मुलाबागिलु जा रहे थे। हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर में शिवकुमार और पायलट के साथ एक कन्नड़ समाचार चैनल का पत्रकार भी था जो उनका साक्षात्कार ले रहा था। सूत्रों ने बताया कि शिवकुमार समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।


 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News