28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली गिफ्ट, इस राज्य सरकार ने बढ़ाया मंहगाई भत्ता

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 01:08 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है। 

राज्य सरकार द्वारा बृहस्पतिवार रात जारी एक बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशन भोगियों की महंगाई भत्ते में तीन फीसद का इजाफा करने का फैसला लिया गया है। अब महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 फीसद हो जाएगा। यह व्यवस्था एक जुलाई 2025 से लागू होगी। 

बयान के मुताबिक महंगाई भत्ते में इस वृद्धि से राजकोष पर मार्च 2026 तक 1960 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार पड़ेगा। बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता इसी महीने से नकद भुगतान के रूप में देने का आदेश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News