सलाम: दिव्यांग पॉल ने किया लेह से कन्याकुमारी तक सफर, लिम्का बुक में नाम दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्ली: शारीरिक अक्षमता पर विजय पाते हुए 29 वर्षीय एरिक पॉल ने कार चलाकर लेह से कन्याकुमारी तक की यात्रा रिकॉर्ड समय में पूरी की और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। एरिक का सीने से नीचे का पूरा हिस्सा लकवाग्रस्त है। उन्होंने विशेषतौर पर तैयार और हैंड कंट्रोल वाली हैचबैक कार से 3,917 किमी की दूरी रिकॉर्ड 159 घंटे और 59 मिनट में पूरी की।
PunjabKesari
फरवरी 2012 में हुए एक सड़क हादसे के बाद से एरिक व्हीलचेयर तक सीमित हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैंने मील का एक पत्थर पार किया है, अभी तो लंबी दूरी तय करनी है।’’ एरिक ने बताया कि उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा जैसे एेसे शौचालय, आराम की जगह, रहने का स्थान नहीं होना जो दिव्यांग लोगों की जरूरत के हिसाब से बनाया गया हो।  एरिक यहां ताज समूह के होटल में काम करते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News