जब डिवकॉम ने खुद फोन मिला कर कोरोना संक्रमितों से की बात, अस्पताल का औचक दौरा

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 11:26 PM (IST)


साम्बा (संजीव): रविवार को डिवकॉम राघव लंगर अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। लंगर सीधे जिला अस्पताल के कोविड कंट्रोल रूम में पहुंचे। उन्होंने वहां रखे रजिस्टर को उठाया व उसमें दर्ज कोरोना संक्रमितों को फोन मिला कर उनसे बात करनी शुरू कर दी। उन्होंने घरों में ही आईसोलेट किए गए विभिन्न कोरोना पाजिटिव मरीजों से बात की व उनका हालचाल जानने के साथ ही उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संक्रमितों से दवाओं, पल्स ऑक्सीमीटर आदि जैसी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और साथ ही यह भी पूछा कि क्या कोई मेडिकल टीम उनके पास पहुंची है या नहीं। बाद में उन्होंने कोविड को लेकर सामने आई खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। 

PunjabKesari
    इसके बाद उन्होंने अस्पताल परिसर का दौरा किया व यहां बन रहे ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि डबल शिफ्ट काम के जरिए 3 मई तक इस ऑक्सीजन प्लांट के चालू होने की संभावना है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन सैशन साईट के लिए निरीक्षण किया गया है। लंगर ने बताया कि साम्बा जिले में 45 साल तक के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का 50 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर अनुराधा गुप्ता, सीएमओ डॉ. संजय तुर्की आदि भी उनके साथ थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News