दिल्ली-वडोदरा जा रही indigo की फ्लाइट में आई गड़बड़ी, जयपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग...DGCA कर रहा जांच

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 11:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विमानन कंपनी ‘इंडिगो' (indigo) के दिल्ली-वडोदरा विमान के इंजन में कुछ सेकंड के लिए कंपन महसूस किए जाने के बाद पायलट ने ऐहतियाती तौर पर उसे जयपुर में उतारने का फैसला किया। नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को हुई घटना की DGCA जांच कर रहा है। विमानन कंपनी ‘स्पाइसजेट' भी इन दिनों DGCA के जांच के दायरे में है।

 

‘स्पाइसजेट' के विमानों में 19 जून से तकनीकी समस्या के कम से कम आठ मामले सामने आने के बाद DGCA  ने 6 जुलाई को उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया था। विमानन नियामक का कहना है कि वाहक सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय हवाई सेवाओं का संचालन करने ‘‘विफल'' रहा है। अधिकारियों ने बताया कि ‘इंडिगो' के दिल्ली-वडोदरा विमान के पालयट ने इंजन में कुछ सेकंड के लिए कंपन महसूस करने के बाद ऐहतियाती तौर पर उसे जयपुर में उतारने का फैसला किया।

 

विमान को रात करीब साढ़े आठ बजे जयपुर हवाई अड्डे पर उतारा गया। विमान कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से वडोदरा जा रहे इंडिगो के विमान 6ई-859 को 14 जुलाई 2022 को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया। विमान के पायलट ने ऐहतियाती तौर पर यह फैसला किया।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News