कर्नाटक में स्थिर सरकार देने के लिए जद(एस) के साथ चल रह है विचार-विमर्श:कांग्रेस

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 12:33 AM (IST)

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक में पांच साल तक चलने वाली एक स्थिर सरकार देने के लिए वह अपने गठबंधन सहयोगी जद (एस) के साथ बारीकी से काम कर रही है। दक्षिणी राज्य में सरकार के कामकाज शुरू करने में हो रही देरी पर सफाई देते हुए कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस और जद (एस) ने चुनावी घोषणापत्र में जो वादे किए थे, उन्हें ध्यान में रखते हुए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा , ‘यह देरी यह सुनिश्चित करने के लिए है कि समन्वय समिति और न्यूनतम साझा कार्यक्रम उन वादों पर खरे उतरे जो दोनों पार्टियों ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्रों में किए थे।’ उन्होंने कहा ,‘प्रकिया जारी है और एक स्थिर एवं पांच साल पूरे करने वाली सरकार देने के प्रयास चल रहे हैं।’ पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी देरी को तर्कसंगत ठहराते हुए कहा कि इटली में कोई सरकार नहीं है। उन्होंने बेल्जियम का भी उदाहरण दिया जहां नौ महीने से सरकार नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News