Odd-Even योजना से दिव्यांगों को भी मिलेगी छूट : केजरीवाल
punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 08:36 AM (IST)

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि ऑड-ईवन योजना से दिव्यांग लोगों को छूट दी जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी में 4 से 15 नवम्बर के बीच ऑड-ईवन योजना को लागू किया जाएगा। यह तीसरी बार है जब इसे दिल्ली में लागू किया जाएगा।
केजरीवाल ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘‘जी हां, दिव्यांग लोगों को सम-विषम योजना से निश्चित ही छूट दी जाएगी।’’ मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह महिलाओं को इससे छूट देने की घोषणा की थी।