फर्जी आर्मी अफसर बनकर BJP महिला नेता से फोन पर गंदी बातें, घर के सामने हॉर्न बजाकर की गाली-गलौज और डराया

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 08:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क : रामपुर गार्डन निवासी एक युवक को खुद को आर्मी कैप्टन बताकर भाजपा महिला नेता से दोस्ती करना और फिर उन्हें परेशान करना महंगा पड़ सकता है। आरोपी ने महिला नेता को फोन कर गाली-गलौज की और उनके घर के बाहर जाकर हॉर्न बजाकर डराने की कोशिश की।

दोस्ती का झांसा देकर करने लगा परेशान

भाजपा महिला नेता, जो सिरौली नगर पंचायत चुनाव लड़ चुकी हैं, ने बताया कि आरोपी अंकित लाल ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क किया। उसने खुद को सेना का अधिकारी बताकर भरोसा जीता और उनके बच्चों को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाने का लालच दिया। कुछ समय तक बातचीत के बाद आरोपी ने लगातार फोन कॉल और मैसेज भेजना शुरू कर दिया। जब महिला नेता ने बात करने से इनकार किया, तो वह धमकाने लगा और उनके परिवार व परिचितों को अपशब्द कहने लगा।

डराने की कोशिश, जबरन वसूली का भी आरोप

आरोपी महिला नेता के घर के बाहर गाड़ी का हॉर्न बजाकर उन्हें डराने की कोशिश करता था। इसके अलावा, उसने कुछ असामाजिक तत्वों को उनके घर भेजकर अवैध वसूली का दबाव भी बनाने की कोशिश की।

पुलिस ने मामला दर्ज किया, जल्द होगी गिरफ्तारी

महिला नेता ने कैंट थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना कैंट पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News