नोटबंदी के बाद से डिजिटल लेनदेन 23 गुना बढ़ा

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 09:38 PM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से डिजिटल लेनदेन में भारी वृद्धि देखी गई है। नवंबर में नोटबंदी की घोषणा के बाद से इस साल मार्च तक 64 लाख डिजिटल लेनदेन के जरिए 2,425 करोड़ रुपए का कारोबार किया गया जो कि इस अवधि से पहले हुए डिजिटल लेनदेन के मुकाबले 23 गुणा अधिक रहा। नीति आयोग ने एक बयान में कहा कि मार्च 2017 तक कुल 63,80,000 डिजिटल लेनदेन हुए जो करीब 23 प्रतिशत की वृद्धि है। 

इनमें कुल 2,425 करोड़ रुपए मूल्य का लेनदेन किया गया जबकि पिछले साल नवंबर 2016 तक डिजिटल लेनदेन की संख्या 2,80,000 थी जिनमें करीब 101 करोड़ रुपए की राशि का लेनदेन हुआ था। बयान में कहा गया है कि आधार आधारित भुगतान की संख्या भी मार्च 2017 में बढ़कर पांच करोड़ हो गई जो नवंबर 2016 में ढाई करोड़ थी। इसके अलावा तत्काल भुगतान सेवा से लेनदेन भी मार्च 2017 में बढ़कर 6.7 करोड़ हो गए जो नवंबर 2016 में 3.6 करोड़ थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News