कश्मीर का समाधान सिर्फ वार्ता से है : महबूबा

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 03:57 PM (IST)

श्रीनगर: धारा 370 को लेकर जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धारा 370 देश का जम्मू कश्मीर की जनता के प्रति एक  प्रतिबद्धता है और इसका सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर भी बात की और कहा कि सिर्फ वार्ता ही है जिससे यह मसला हल किया जा सकता है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की जनता ने भारी बहुमत से चुना है और वे कश्मीर मसले को हल करने में समर्थ हैं।


सीएम धारा 370 को लेकर ने टवीट् किया है। उन्होंने इसका सम्मान करने को कहा है। उनका बयान तब आया है जब आर्टिक्ल 35ए को हटाने को लेकर डिबेट शुरू हो गई है। उन्होंने एक अन्य टवीट् में लिखा है, लोकतंत्र विचारों का युद्ध है और आगे बढऩे का रास्ता सिर्फ वार्ता है। उन्होंने जम्मू कश्मीर में पारम्परिक मार्गों को फिर से खोलने की भी वकालत की है। सीएम ने कहा है कि आर्थिक गतिविधियों के लिए देश को जम्मू के पारम्परिक मार्गों का लाभ लेना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News