हाई वोल्टेज तारों ने ले ली एक साथ 7 हाथियों की जान, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 02:00 PM (IST)

धेनकनाल: धेनकनाल जिले में कामलंगा गांव के नजदीक बिजली की तार के संपर्क में आने से शनिवार को सात हाथियों की मौत हो गई।  इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) जितेंद्र दास ने बताया कि पता चला है कि सदर वन रेंज में गांव के पास से 13 हाथियों का झुंड गुजर रहा था और इनमें से सात हाथी 11 किलोवाट की हाई वोल्टेज बिजली लाइन के संपर्क में आ गए। 


दास ने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह पांच हथिनी और एक हाथी शावक समेत सात हाथियों को मरा हुआ देखा और इसकी सूचना वन्य अधिकारियों को दी। यह घटना स्पष्ट रूप से बिजली की तारों के नीचे तक झुके होने के कारण हुई। तीन हाथियों के शव सड़क पर पड़े हुए थे और चार अन्य नहर के भीतर पड़े हुए थे। यह घटना तब हुई जब हाथियों का झुंड पास के धान के खेत से कैनल रोड की तरफ बढ़ रहा था।  एक अधिकारी ने बताया कि धेनकनाल के वनमंडल अधिकारी सुदर्शन पात्रा और एसीएफ दास सहित सभी वरिष्ठ वनाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।       

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News