नवरात्रे पर 2.45 लाख श्रद्धालुओं ने किया माता वैष्णो देवी भवन पर नमन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 07:58 AM (IST)

कटड़ा : मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। अब तक चैत्र नवरात्रों के दौरान 2.45 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर मां भगवती से आशीर्वाद प्राप्त किया। 9 नवरात्रों में यह आंकड़ा 3 लाख के पार होने की संभावना है। 

पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार पहले नवरात्र पर 33,850 श्रद्धालुओं ने मां के समक्ष नमन किया था। दूसरे नवरात्रे पर 32,678 श्रद्धालुओं द्वारा मां भगवती से आशीर्वाद प्राप्त किया गया तो वहीं तीसरे नवरात्रे पर 33,400, चौथे पर 40,000 श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में नमन किया वहीं 5वें नवरात्रे पर 43,000 श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन में नतमस्तक हुए। 

सोमवार को 35,000 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए तो मंगलवार को खबर लिखे जाने तक 30,000 श्रद्धालुओं ने यात्रा पर्ची आर.एफ.आई.डी. लेकर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर दिया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News