चारधाम यात्रा पर जाने वाले भक्तों को इस बार मिलेगी ये खास सुविधा, बैठक के दौरान किया गया ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 04:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अप्रैल 2025 में चार धाम की यात्रा शुरु होने वाली है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु होने वाले हैं। अधिकारियों ने बताया कि चारधाम यात्रा के बारे में एक बैठक आयोजित की गई, जो यात्रा ट्रांजिट कैंप परिसर में गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पाण्डे की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में यात्रा प्रशासन ने पिछली गलतियों से सीखते हुए इस बार यात्री पंजीकरण की व्यवस्था में बदलाव करने का निर्णय लिया है।

इस बैठक में यह तय किया गया है कि देहात से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 40 ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी किए जाएंगे ताकि उन्हें कोई मुश्किल न हो। इसी के साथ अधिकारियों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद दिए जाने वाले ‘स्लॉट’ में यात्रा क्रम का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल मंडल, राजीव स्वरुप से परामर्श के बाद पाण्डे ने इस बार यात्रा मार्ग पर हर 10 किलोमीटर पर चीता पुलिस या 'हिल पेट्रोलिंग यूनिट' तैनात करने का निर्णय लिया। यह टीम रास्ते में लगने वाले जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति में जल्दी से मदद करेगी। बैठक में यात्रा मार्ग पर आने वाले जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे।

जानकारी के लिए बता दें कि 2025 में 30 अप्रैल से अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू होगी। वहीं बदरीनाथ मंदिर के कपाट 4 मई को खुलेंगे जबकि केदारनाथ धाम के खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के पर तय की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News