ओमीक्रोन प्रकोप, बारिश के बावजूद सेंट्रल विस्टा परियोजना का काम समयबद्ध तरीके से प्रगति पर: पुरी

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 09:51 PM (IST)

नई दिल्लीः राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के आयोजन से पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को सेंट्रल विस्टा परियोजनास्थल का दौरा किया और कहा कि ओमीक्रोन के प्रकोप और हालिया ''अप्रत्याशित'' बारिश के बावजूद परियोजना का कार्य समयबद्ध तरीके से प्रगति पर है। 
PunjabKesari
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री पुरी ने नवविकसित राजपथ की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा कीं, जो राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पुरी ने ट्वीट कर कहा, ''परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का दौरा किया। पिछले दिनों हुई अप्रत्याशित बारिश और ओमीक्रोन के मौजूदा प्रकोप के बावजूद परियोजना का कार्य समयबद्ध तरीके से प्रगति पर है।'' 
PunjabKesari
पिछले महीने, परियोजना के सलाहकार ने कहा था कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड की मेजबानी के लिए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू खंड का आवश्यक कार्य समय पर पूरा हो जाएगा, हालांकि कुछ काम बाद में पूरा किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News