महाकुंभ में पहुंचीं ‘देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा...गंगा किनारे हाथ जोड़े नजर आईं

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 08:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का आध्यात्मिक आकर्षण देश और दुनिया के कई प्रसिद्ध लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की मां, डॉ. मधु चोपड़ा ने महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने गंगा किनारे नाइट वॉक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जिनमें वह पवित्र गंगा नदी के किनारे हाथ जोड़े मुस्कुराती नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हर हर गंगे! गंगाजी के किनारे नाइट वॉक।"

इसके अलावा, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें वह आसमान की ओर देखती नजर आईं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "आसमान में दिख रहे ग्रहों के परेड को देख रही हूं।"

PunjabKesari

फिल्मी हस्तियों का महाकुंभ में बढ़ा रुझान
महाकुंभ में अब तक फिल्म जगत की कई हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं। अभिनेता अनुपम खेर ने इसे "आध्यात्मिक महोत्सव" करार देते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने महाकुंभ को जादू से भरा स्थान बताया, जहां उन्माद, भक्ति, जिज्ञासा और प्रसन्नता का अनूठा संगम देखने को मिलता है।

PunjabKesari

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में अपने नए जीवन की शुरुआत का ऐलान किया। भगवा वस्त्र धारण कर जूना अखाड़ा के साथ उन्होंने अपनी संन्यास की यात्रा की जानकारी दी। उन्हें नया नाम "यामाई ममता नंद गिरि" भी दिया गया है।

योगी सरकार की व्यवस्थाओं की तारीफ
महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार की जमकर तारीफ हो रही है। अभिनेता अनुपम खेर ने इसे अद्वितीय और सुव्यवस्थित बताया। उन्होंने आध्यात्मिक गुरु स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात को अपने जीवन का सौभाग्य बताया।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News