बड़ा हादसा टला: हवा में टक्कर से बचने के लिए 500 फीट नीचे आया साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान, 2 क्रू मेंबर घायल

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 03:51 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित बर्बैंक में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक फ्लाइट को हवा में दूसरे विमान से टक्कर से बचने के लिए अचानक लगभग 500 फीट नीचे आना पड़ा। यह घटना बर्बैंक हवाई अड्डे से उड़ान भरने के ठीक बाद हुई, और इस दौरान विमान में मौजूद दो फ्लाइट अटेंडेंट घायल हो गए।

क्या है पूरा मामला?
साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट 1496 ने जैसे ही बर्बैंक एयरपोर्ट से उड़ान भरी, पायलटों को कॉकपिट में एक चेतावनी मिली। अलर्ट में बताया गया कि एक दूसरा विमान खतरनाक तरीके से उनके बहुत करीब आ रहा है। टक्कर से बचने के लिए पायलटों ने तुरंत कार्रवाई की और विमान को तेज़ी से नीचे ले गए। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स के मुताबिक, विमान लगभग 500 फीट नीचे आया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

जिस दूसरे विमान से टक्कर होने वाली थी, वह एक हॉकर हंटर फाइटर जेट था। दोनों विमानों के बीच खड़ी ऊंचाई में सिर्फ 350 फीट की दूरी रह गई थी, जो कि बेहद कम है। इस घटना के बाद साउथवेस्ट का बोइंग 737 विमान अपने गंतव्य, लास वेगास में सुरक्षित लैंड कर गया।

यात्रियों ने बताया डरावना मंज़र
विमान में बैठे यात्रियों को इस घटना से कोई चोट तो नहीं आई, लेकिन वे बुरी तरह डर गए थे। कैटलिन बर्डी नाम की एक यात्री ने बताया, "यह बहुत भयानक था। हमें सच में लगा कि हमारा प्लेन क्रैश होने वाला था।" उन्होंने आगे कहा कि बाद में पायलट ने इंटरकॉम पर आकर बताया कि वे एक दूसरे प्लेन से टकराने से बाल-बाल बचे हैं। यह घटना यात्रियों के लिए एक भयावह अनुभव थी।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह कोई पहली घटना नहीं है। अमेरिका में पिछले कुछ समय से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, खासकर मिलिट्री एयरक्राफ्ट के साथ।एक हफ्ता पहले: नॉर्थ डकोटा में स्काईवेस्ट एयरलाइंस के एक विमान को लैंडिंग के दौरान अमेरिकी एयरफोर्स के B-52 बॉम्बर से बचने के लिए अचानक दिशा बदलनी पड़ी थी। मार्च में: वॉशिंगटन के पास डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान एयरफोर्स के चार T-38 फाइटर जेट के खतरनाक रूप से करीब आ गया था।

इन घटनाओं ने जनवरी में हुए उस बड़े हादसे की चिंता बढ़ा दी है, जिसमें एक आर्मी हेलिकॉप्टर और एक यात्री विमान की टक्कर में 67 लोगों की जान चली गई थी। फिलहाल, अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News