पीएम मोदी की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री को नहीं मिली बोलने की अनुमति, सुले ने इसे महाराष्ट्र का अपमान बताया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 06:01 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पुणे के देहू में एक मंदिर उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बोलने की अनुमति नहीं दी गई। सुले ने इसे राज्य का अपमान करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कार्यक्रम को संबोधित किया लेकिन अजित पवार को बोलने की अनुमति नहीं दी गई।

सुले ने अमरावती में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अजित पवार के कार्यालय ने (प्रधानमंत्री कार्यालय) अनुरोध किया था कि उन्हें कार्यक्रम में बोलने की अनुमति दी जाए क्योंकि वह उपमुख्यमंत्री होने के साथ ही जिला प्रभारी मंत्री भी हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसे मंजूरी नहीं दी। सांसद ने कहा, ‘‘यह बहुत गंभीर, दर्दनाक, चौंकाने वाला और अनुचित है। यह महाराष्ट्र का अपमान है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News