दिल्ली-NCR में गर्मी के मौसम में घने कोहरे का नजारा दिखा, 40 साल में मई में सबसे कम तापमान
punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 08:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली-एनसीआर इलाके में सुबह कोहरे की घनी चादर हर तरफ दिखाई दी। आम तौर पर इस समय मई महीने में गर्मी तेजी से बढ़ती है लेकिन 4 मई को दिल्ली में तापमान पिछले 40 साल में सबसे कम 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह 4 मई को अब तक के रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा ही अधिक था।
दिल्ली-एनसीआर इलाके में गुरुवार को सुबह लोग जब अपने घरों से बाहर निकले तो हर तरफ फैले कोहरे ने उन्हें चौंका दिया। आम तौर पर कोहरा दिसंबर-जनवरी में सर्दी के सीजन में दिखता है, लेकिन मई महीने में किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी।
#WATCH| A thick layer of fog enveloped parts of the national capital this morning
— ANI (@ANI) May 4, 2023
(Visuals from Ashram) pic.twitter.com/STnL305c3y
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार कहते हैं, इस साल वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के ज्यादा सक्रिय होने से मौसम में परिवर्तन दिख रहा है। डॉ नरेश कुमार ने एनडीटीवी से कहा, "कोहरे के पीछे सबसे बड़ी वजह हवा में नमी और आर्द्रता होती है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हवा में नमी काफी ज्यादा है. दूसरी वजह है तापमान में गिरावट आना...15 से 16 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने पर कोहरा हो जाता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 4 मई को न्यूनतम तापमान औसत से 9 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 15.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो पिछले 40 साल में सबसे कम है। इससे पहले 2 मई, 1969 को 15.1 डिग्री सेल्सियस और 2 मई, 1982 को 15.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था।