CM नवीन पटनायक ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र, केंदू पत्ते के कारोबार पर लगने वाला GST वापस लेने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 06:50 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को केंद्र से अनुरोध किया कि केंदू पत्ते के कारोबार पर लगाया गया माल एवं सेवा कर (जीएसटी) आठ लाख गरीब लोगों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए वापस लिया जाए। केंदू पत्ता तोड़ने वालों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करने के तीन दिन बाद पटनायक ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है।

इसमें उन्होंने कहा, ‘‘केंदू पत्ता पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने से व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इससे केंदू पत्ता तोड़ने वाले लोगों और इस व्यापार से जुड़े अन्य लोगों की आजीविका और उनके लिए शुरू की गई सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण योजनाएं प्रभावित हो रही है।''

पटनायक ने कहा कि केंदू पत्ता करीब आठ लाख लोगों के लिए आर्थिक मजबूती प्रदान करता है और इनमें से ज्यादातर लोग जनजातीय समुदाय से हैं और अत्यंत ही गरीब हैं। पटनायक ने केंदू पत्ता व्यापार से जुड़े लोगों के लिए 23 नवंबर एक विशेष पैकेज की घोषणा की थी। भाषा

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News