गोलीबारी प्रभावित सीमांत क्षेत्रों के लिए अस्थायी स्कूलों और होस्टलों की मांग

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 12:55 PM (IST)

पुंछ:  रजोरी और पुंछ के गोलीबारी प्रभावित इलाकों में बच्चों की पढ़ाई और जानी नुकसान को देखते हुए अब सरकार से अस्थायी स्कूलों और होस्टलों की मांग की जा रही है। sai nath यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डा शहजाद मलिक ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई बहुत हद तक प्रभावित हो रही है। गोलीबारी के दौरान उन्हें स्कूल भेजना खतरे से खाली नहीं होता है। सरकार को बच्चों की पढ़ाई को बचाने के लिए मेकशिफ्टस स्कूल और होस्टल बनाने चाहिएं।


डा शहजाद, जोकि खुद भी मेेंढर के रहने वाले हैं, ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से अपील की है कि वे छात्रों की सुविधाओं की तरफ विशेष ध्यान दें। पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण छात्रों की पढ़ाई का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में सबसे ज्यादा प्रभावित शिक्षा क्षेत्र है। वीसी ने सिविल सोसाइटी से भी अपील की है कि वे आगे आएं और अपनी जिम्मेदार को समझते हुए सरकार से अपील करें कि बच्चों के लिए मेकशिफ्ट स्कूला बनाए जाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News