जदयू की मांगः राज्यसभा से शरद यादव हो बाहर

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्लीः जदयू लगातार बगावत पर उतर चुके नेता शरद यादव को राज्यसभा से बाहर करने की मांग कर रही है। पार्टी ने तय किया है कि शरद यादव की सदस्यता को रद्द करने के लिए वह राज्यसभा सचिवालय के पास शिकायत दर्ज कराएगी।

पार्टी के नैशनल जनरल सेक्रटरी संजय झा ने कहा है कि पार्टी द्वारा शरद यादव को पत्र लिखकर लालू की रैली मेें शामिल ना होने की चेतावनी दी गई थी। यादव ने चेतावनी को नजर अंदाज करते हुए रैली में शामिल होकर पार्टी के सिद्धांतों का उल्लंघन किया है। रैली में शामिल होकर जदयू को छोड़ने का फैसला स्वयं शरद यादव ने लिया है।

शरद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्यसभा की सदस्यता रद्द करने को लेकर वह नीतीश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने नीतीश कुमार के महागठबंधन को तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनाने पर भी उन पर हमला बोला है। झा का कहना है कि बिहार के सभी 71 विधायक नीतीश के साथ मजबूती से खड़े हैं। सभी विधायकों की सहमति से ही उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का साथ छोड़ा था।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News