बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग 10 साल पुरानीः मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 05:44 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी की अन्‍य दलों के साथ डिनर पार्टी पर कहा कि विपक्ष के साथ डिनर करना गलत है लेकिन भ्रष्टाचार और समाज को तोड़ने और विभाजित करने वाली नीति से समझौता नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि वह किसी भी गठबंधन के साथ रहें लेकिन उनकी मूल अवधारणा में परिवर्तन नहीं हुआ है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को सरकार ने एक दिन के लिए भी नहीं छोड़ा है। उन्होंने इस मांग को 10 साल पुरानी मांग बताया। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग आज तक कभी इसकी चर्चा तक नहीं करते थे, वह भी आज हमसे विशेष राज्य के दर्जे को लेकर प्रश्न पूछते हैं। 

नीतीश ने कहा कि वह वोट की नहीं लोगों की चिंता करते हैं। उनके 12 साल का काम इसका प्रमाण हैं। सीएम ने कहा कि सरकार ने 12 सालों में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए जो काम किए हैं, इससे पहले यहां कभी नहीं हुए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News