कश्मीर में विधानसभा, लोक सभा चुनाव साथ कराने की मांग

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 10:10 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर की अधिकांश राजनीतिक दलों ने सोमवार को चुनाव आयोग से राज्य के विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनावों के साथ कराने की मांग की। मुख्यधारा की अधिकांश राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में राज्य की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आए चुनाव आयोग के दल के समक्ष यह मांग रखी। आयोग की टीम राज्य के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंची। 

अरोड़ा के नेतृत्व में आयी उच्च स्तरीय टीम अपने दौरे के दौरान राज्य में विधानसभा तथा लोकसभा चुनावों को लेकर जमीनी हकीकत की समीक्षा करेगी। चुनाव आयोग की टीम दोनों चुनावों के मद्देनजर राज्य के सभी राजनीतिक दलों, राज्य प्रशासन और अन्य हितधारकों के साथ विचार विमर्श करेगी। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है जिसकी अवधि मई में समाप्त हो जाएगी। वर्ष 2019 के चुनाव को लेकर यहां के सभी राजनीतिक दलों, राज्य प्रशासन और अन्य हितधारकों के साथ विचार विमर्श करेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News