CBSE बोर्ड में AI पाठ्यक्रम की बढ़ी डिमांड, 8 लाख से ज्यादा छात्रों ने किया चुनाव
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 11:56 AM (IST)
नेशनल डेस्क : लोकसभा में सूचित किया गया है कि 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए 4,538 स्कूलों के 7.90 लाख से अधिक छात्रों ने कक्षा 9 और 10 में AI पाठ्यक्रम में नामांकन किया है। वहीं, 944 स्कूलों के 50,000 से अधिक छात्रों ने कक्षा 11 और 12 में इस पाठ्यक्रम को चुना है।
गुजरात के सांसद राजेशभाई चुडासमा द्वारा लोकसभा में शिक्षा बोर्ड में Ai पाठ्यक्रम पर पूछे गए एक अतारांकित प्रश्न के जवाब में, शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने बताया कि सत्र 2024-25 में लगभग 7,90,999 छात्रों ने 4,538 स्कूलों में माध्यमिक स्तर पर Ai पाठ्यक्रम चुना है। राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने यह भी बताया कि लगभग 944 स्कूलों के 50,343 छात्रों ने सीनियर सेकेंडरी स्तर पर Ai को ऑप्शन के रूप में चुना है।
चौधरी ने लोकसभा में यह जानकारी दी कि बोर्ड ने 2019 में अपने एफिलेटेड स्कूलों में 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' पाठ्यक्रम की शुरुआत की थी, ताकि छात्रों में इसके अनुप्रयोग को समझने और सराहने की क्षमता विकसित की जा सके। यह पाठ्यक्रम कक्षा 8 में 15 घंटे के मॉड्यूल के रूप में और कक्षा 9 से 12 में एक कौशल विषय के रूप में प्रस्तुत किया जाता है।