प्रचंड गर्मी के बीच बढ़ी AC की डिमांड, सेल बढ़ने से प्रोडक्ट की कमीं की आशंका
punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 10:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तरी भारत में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी के चलते मार्केट में AC की डिमांड लगातार बढ़ रही है। कई कंपनियों को कुछ मॉडलों में कमीं का सामना करना पड़ रहा है। Voltas, Daikin और Blue Star जैसे एयर कंडीशनर निर्माताओं का कहना है कि पिछले डेढ़ महीने से जारी गर्मी की लहर के कारण मांग में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। इसके चलते बाजारों में प्रोडक्ट या खास मॉडल की कमी हो गई है। उत्तर भारत में बिक्री बढ़ रही है। इससे प्रोडक्ट की कमी और बढ़ने की आशंका है। इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनियों का कहना है कि इस कारण इंडस्ट्री को लगभग 4-5 लाख यूनिट सेल्स लॉस, या 1,200-1,500 करोड़ के संभावित कारोबार का नुकसान हो सकता है।
दरअसल, मार्च के अंत से दक्षिण और पूर्व में गर्मी की लहर की लंबी अवधि और पश्चिम में औसत से अधिक तापमान ने इस साल एसी की बिक्री को रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा दिया। नए प्रोडक्शन को लेकर कंपनियों का कहना है कि कलपुर्जों की सप्लाई में लगभग दो महीने का समय लगता है। एसी और कुछ कलपुर्जों के आयात पर प्रतिबंध हैं। ऐसे में कंपनियों का कहना है कि सप्लाई बढ़ाना संभव नहीं है। Daikin India के एमडी केजे जावा का कहना है कि इस समय हाथ पैर मारने की स्थिति है। गर्मियों के लिए इंडस्ट्री ने जो प्लानिंग की थी, उसके हिसाब से बाजार की मांग कहीं अधिक है। कुछ कंपनियों को कुछ मॉडलों में कमी का सामना करना पड़ रहा है।
Voltas के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप बख्शी ने कहा कि अगर स्टॉक बढ़ाया गया होता तो इंडस्ट्री कम से कम 20% अधिक बिक्री कर सकता था। इंपोर्ट पर प्रतिबंध है। कंपनियां gasfilled एसी का आयात नहीं कर सकती हैं। इसका मतलब है कि प्रति यूनिट गैस चार्ज करने के लिए 2,000-3,000 खर्च करना होगा। कंपनियां इसे लेकर तैयार नहीं हैं। वहीं, स्थानीय स्तर पर ठेके पर काम करने वाले निर्माता इस डिमांड-सप्लाई के अंतर को पूरा करने के लिए तैयार नहीं हैं। Vijay Sales के निदेशक निलेश गुप्ता ने कहा कि उत्तर में बिक्री बढ़ी है और मैन्युफैक्चरर्स कुछ विशेष मॉडलों की कमी का सामना कर रहे हैं। हालांकि, प्रचंड गर्मी की स्थिति में कस्टमर किसी भी बैंड को खरीदने के लिए तैयार हैं।